प्रिंस शर्मा
रूड़की/हिंदुस्तान समाचार।
रुड़की की खानपुर विधानसभा क्षेत्र के लंढौरा रंगमहल में बाबा साहब अम्बेडकर जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमे बड़ी संख्या में दलित समाज के लोगो ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन और रानी देवयानी सहित बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
इस दौरान खानपुर बीजेपी विधायक कुवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने कहा कि कांग्रेस दलितों की हितेषी नही हैं ।कांग्रेस सिर्फ दलितों के नाम पर नाट्य रूपांतरण कर रही है, उन्होंने कहा कि देश में दलितों के साथ अत्याचार ना हो इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा लगातार दलितों के हितो में कार्य किये जा रहे हैं। विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर अनुसूचित जाति के ही नहीं थे बल्कि महापुरुष भी थे इसलिए बाबा साहब की जीवनी को कभी भुलाया नही जा सकता हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा साहब की जयंती पर हर साल दलित समाज के लोगो को सम्मानित करने का कार्य करेंगे। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने कहा कि हमने इस बार से एक नई पहल शुरू करी है जिसमें समाज के सम्मानित लोगों को भीम रत्न से सम्मानित भी किया जाएगा जिसकी पहल इस बार से शुरू कर दी गयी है।