प्रिंस शर्मा
रुड़की/ हिंदुस्तान समाचार।
आर टी आई क्लब उत्तराखंड के रुड़की संयोजक तुषार अरोड़ा ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में राज्य में होने वाले निकाय चुनाव एवं जिला पंचायत चुनाव में विकलांगों की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के संदर्भ में एक ज्ञापन प्रेषित किया।
तुषार अरोड़ा ने कहा कि इस वर्ष के मध्य में उत्तराखंड राज्य में निकाय चुनाव प्रस्तावित है राज्य सरकार द्वारा परिसीमन में आरक्षण का कार्य किया जा रहा है। आरक्षित वर्गों के अतिरिक्त विकलांग प्रत्याशियों के लिए भी आरक्षण दिया जाना चाहिए एवं आरक्षण शुल्क में भी छूट उपलब्ध कराकर विकलांगों की भागीदारी सुनिश्चित कराए जाने का प्रयास आवश्यक है। यदि आरक्षण की व्यवस्था में संशोधन संभावना हो पाए तो राज्य सरकार द्वारा नामित पार्षदों में से विकलांगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए विकलांग प्रत्याशियों को आवेदन शुल्क में छूट दी जानी चाहिए।
आशीष सैनी ने कहा की पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य में विकलांग आयोग के गठन की प्रक्रिया शुरु की थी वर्तमान सरकार ने अभी तक विकलांग आयोग का गठन नहीं किया है नहीं राज्य में विकलांगों के लिए सुगम फुटपाथ एवं कार्यालयों का प्रवेश संभव नहीं हो पा रहा है राज्य सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट दिनेश धीमान,संजय सैनी,लवी त्यागी,राजा त्यागी,संदीप प्रधान सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।