प्रिन्स शर्मा
रुड़की हिन्दुस्तान समाचार।
रुड़की पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। लगातार खुलासे कर रही रुड़की पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया है। हरिद्वार जेल में बंद बदमाश जित्ती रावत ने हत्या की साजिश रचते हुए दो शूटरों को सुपारी दी जिन्हें मुखबिर की सुचना पर रूडकी पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।
रुड़की कोतवाली सिविल लाइन्स में एस पी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया की पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना मिली थी कि हरिद्वार जेल में बंद बदमाश जित्ती रावत देहरादून के एक प्रॉपर्टी डीलर जिसका नाम पंकज है की हत्या की साजिश कर रहा था जिसके लिए उसने मेरठ के शूटर को सुपारी दी है । जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन किया और दोनों शूटरों को पीरबाबा कॉलोनी के पास नहर की पटरी से गिरफ्तार किया ।
इन शूटरों को जेल में बंद जित्ती रावत द्वारा देहरादून पंकज प्रॉपर्टी डीलर को मारने की सुपारी दी गयी थी जिनमे से एक नाम नितिन और दूसरे का मुकीम है । ये सुबह प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने के लिए जाने वाले थे जिन्हें मुखबिर की सुचना पर पकड़ा गया इन दोनो शूटर के पास से तमच्चा और पिस्टल के साथ साथ स्पलेंडर बाइक मिली जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है । वही पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला की पंकज की हत्या के बाद ये हरिद्वार के एक व्यापारी और एक मंगलोर के एक कालू नाम के व्यक्ति की हत्या करने वाले थे । इस काम के लिए जित्ती द्वारा शूटरों को 15लाख रुपये दिए जाने वाले थे ।
वही इन् दोनों शूटरो का पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है । वही जेल में होने के बावजूद भी सुपारी दी गयी है जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है जिस पर एसपी देहात का कहना है कि जांच की जायेगी की की किस तरह से इस तरह की गतिविधि को अंजाम दिया गया और आगे से ऐसी घटना न हो इसका भी ध्यान रहा जायेगा ।