प्रिन्स शर्मा
रुड़की हिन्दुस्तान समाचार।
रुड़की में शाम तकरीबन 7 बजे उस समय अफरा तफरी मच गयी जब मिलिट्री चौक पर गन्ने से ऊपर तक भरी ट्रैक्टर ट्राली हाईवे पर पलट गई और ट्रैक्टर ड्राइवर सोनू ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई।
दरअसल पूरा मामला ये है कि लिबरहेड़ी निवासी सोनू बेल्डा ग्राम से ट्रैक्टर ट्राली में गन्ने भर कर लिबरहेड़ी स्थित उत्तम शुगर मिल में डालने जा रहा था। ट्रैक्टर में गन्ने बहुत ज्यादा भरे हुए थे। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली मिलिट्री चौक पर पहूंची एकाएक ट्राली हाईवे पर पलट गई। किसी तरह ट्रैक्टर ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। गनीमत ये रही कि ट्राली सड़क की तरफ न पलटकर दूसरी तरफ पलटी और कोई ट्राली की चपेट में नही आया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।