प्रिंस शर्मा
रूड़की/हिंदुस्तान समाचार।
रुड़की मे शहर व देहात के विभिन्न स्कूलो मे स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिली और स्वतन्त्रता दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया |इस अवसर पर रूड़की के ग्राम पनियाला चंदापुर में प्राइमरी स्कूल में छोटे छोटे बच्चों ने देशभक्ति के गीत सुनाए और भारत माता की जय व वंदेमातरम के नारे लगाए।
स्कूल में मुख्य्यातिथि ने ध्वजारोहण किया एवं पूरे जोश के साथ भारत के शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए राष्ट्रगान गाया गया |विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य व देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। नन्हें मुन्ने बच्चों ने भारत माता की जय व वन्देमातरम के नारे लगाकर देश के अमर शहीदों को याद किया और बड़ी ही धूम धाम से ये पर्व मनाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शावेज व राव रिजवान ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में 72वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रमो से बच्चों को सीख मिलती है और अपने देश को आजाद कराने में जिन वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है उन सभी को याद करने का एक मौका मिलता है।
साथ ही साथ बच्चों में देशभक्ति की भावना भी उजागर होती है।स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के माध्यम से नौनिहालों को राष्ट्रीय सद्भाव,राष्ट्रीय एकता ,देश की अखंडता और आपसी सौहार्द की भावना को बढ़ावा मिलता है।
और इस कराह के कार्यक्रम के लिए बच्चों को विद्यालय में विशेष रूप से तैयारी कराई जाती है। बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया जाता है जिससे इन बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।
इस मौके पर बच्चों ने सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा, ऐ वतन आदि गीत गुनगुनाये और साथ ही साथ देश के लिए बलिदान देने वाले सरदार भगत सिंह,राजगुरू और सुखदेव के अमरता के नारे लगाते हुए नमन किया।