प्रिंस शर्मा
रूड़की/हिंदुस्तान समाचार।
रुड़की सहकारी बैंक पनियाला चंदापुर के चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है। 22 जुलाई को डायरेक्टर पद के लिए होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशियों ने जोड़ तोड़ शुरू कर दी है। बात करें अगर नेताओं के गढ़ माने जाने वाली पनियाला समिति की तो यहां प्रत्याशी संदीप राणा चुनाव मैदान में हैं। और लोगों की माने तो मजबूत पकड़ भी बनाये हुए है।
पनियाला चंदापुर गांव में सहकारी समिति के डायरेक्टर का इलेक्शन की सरगर्मी तेज़ी पर है जहां एक ओर पूर्व चैयरमेन अशोक राणा इलेक्शन में खड़े है वही उनके सामने संदीप राणा कंडीडेट भी लोगो से जनसम्पर्क कर रहे है। जिनका चुनाव चिन्ह कार है ओर जब सन्दीप राणा से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि उन्हें लोगो का सहयोग और प्यार मिल रहा है और उनकी जीत निश्चित है। आने वाली 22 जुलाई को वोट डाले जाने है। और हमारी जीत पक्की होनी है पर ये तो आने वक्त तय करेगा कि डायरेक्टर पद पर कौन जीत कर आता है।